भोपाल। कलेक्टर श्री तरुण पिथोडे के निर्देश पर भोपाल सीहोर मार्ग पर बाहनों के लिए रात में चमकने वाले रेडियम लगे हुए संकेतक लागाये गए है। बड़े तालाब का जल स्तर बढ़ने के साथ ही रोड के दोनों और तालाब का पानी भरा हुआ है जिससे रात में चलने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाए गए है। नाईट विजन संकेतकों से रात में चलने वाले बाहनों को सुविधा होगी और संकेतकों से रोड की स्थिति ज्ञात होती रहेगी, साथ ही दुर्घटना होने से बचा जा सकेगा ।
बड़े तालाब का जल स्तर अपने उच्चतम स्तर पर होने के कारण रोड के दोनों और बहुत ज्यादा पानी भरा हुआ है रात्रि में बाहन चलाते समय भारी बारिश में भी रोड की स्थिति का पता नही चल पाता है ,इस पर कलेक्टर श्री पिथोडे ने सुरक्षा की दृष्टि से उक्त संकेतक लागने के निर्देश सम्बन्धित विभाग को दिए थे जिससे जानमाल की सुरक्षा हो सके और दुर्घटनाओ से बचा जा सके आज से रोड पर तालाब किनारे संकेतक लगाने का कार्य शुरू हो गया है।
भोपाल - सीहोर रोड पर लगाए गए नाइट विजन संकेतक